Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में मिला पहले से अत्याधिक खतरनाक ओमिक्रोन का नया वैरिएंट


नई दिल्ली, । देश में कोविड के नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण को लेकर अभी डर खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि अभी हाल ही में ओमिक्रोन का एक नया सब वैरिएंट पाया गया है। ओमिक्रोन के नए वैरिएंट के मिलने से लोगों के मन में डर पैदा हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि ये काफी अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी इस पर परीक्षण चल रहा है कि ये कितना खतरनाक साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक गुजरात बायोटेक्नोलाजी रिसर्च सेंटर ने नए वैरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है।

jagran

नए वैरिएंट में फैलने की क्षमता अत्याधिक

बता दें कि अभी हाल में चीन में संक्रमण के मामले बढ़ने के पीछे नए वैरिएंट BF.7 की मुख्य भूमिका है। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रोन का नया वैरिएंट अत्याधिक संक्रामक हो सकता है और माना जा रहा है कि इसमें फैलने की क्षमता काफी ज्यादा है। बता दें कि मंगोलिया में भीषण रूप दिखा चुके नए वैरिएंट चीन में काफी हावी रहा है। माना जा रहा है कि चीन में इस समय उत्पन्न हुई स्थिति के पीछे ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.5.1.7 और BF.7 का हाथ है।

jagran

लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह

देश में सामने आए पहले मामले को देखते हुए, विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वह कोविड से संबंधित सावधानी बरतें और सतर्क रहें। इस दौरान, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2060 नए मामले पाए गए हैं। नए मामले के सामने आने के बाद कुल सक्रिया मामलों की संख्या 26,834 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में कोरोना संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.86 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिन 2401 मामले सामने आए थे।