मनोरंजन

‘दे दे प्यार दे 2 को मिली धीमी शुरुआत


अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सन ऑफ सरदार 2 के बाद अजय फिर से हल्के-फुल्के अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी, लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं। शुरुआती अनुमान और बुकिंग ट्रेंड्स के बावजूद फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही है। बिहार चुनाव के नतीजों की सरगर्मी के बीच फिल्म को धीमी शुरुआत ही मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 4.43 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की ओक्यूपेंसी भी मध्यम रही, खासकर शाम और रात के शोज ने थोड़ी बेहतर पकड़ दिखाई। हालांकि इस आकंड़े में उछाल देखने को मिल सकता है। वीकेंड पर फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। 2019 में रिलीज हुई दे दे प्यार दे 2 की सफलता के बाद इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में काफी चर्चा थी। अजय देवगन फिर से ‘आशीषÓ के किरदार में नजर आए हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह ने ‘आयशाÓ की भूमिका में वापसी की है। ट्रेलर रिलीज के बाद से उनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन शुरुआती कलेक्शन बताता है कि फिल्म को वीकेंड पर मुंह-जबानी प्रचार और मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ की जरूरत होगी। पहले पार्ट ने रिलीज के समय 10.41 करोड़ की दमदार ओपनिंग ली थी। उस समय फिल्म को 3200 इंडिया और 650 ओवरसीज स्क्रीन मिली थीं। कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 104.13 करोड़, जबकि दुनिया भर में 143 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस बार सीक्वल की शुरुआत अपेक्षाकृत कमजोर रही है, लेकिन रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड अक्सर वीकेंड पर तेज़ होता है।