वाराणसी

दोहरीकरण, विद्युतीकरण कार्योंमें गुणवत्ता मानकों का करें पालन-प्रदीप कुमार जोशी


रेलवे बोर्डके सदस्य (इंफ्रा.) ने मण्डुवाडीह, सारनाथ स्टेशनों

पर चल रहे विकास कार्योंका किया निरीक्षण, सारनाथ स्टेशन

को पर्यटक की दृष्टिï से विकसित करनेका दिया निर्देश

रेलवे बोर्डके सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रदीप कुमार जोशीने सोमवारको सारनाथ एवं मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशनोंका निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालयके भारतेन्दु सभा कक्षमें वाराणसी मंडलमें चल रही विभिन्न परियोजनाओंपर समीक्षा बैठक की। निरीक्षणके प्रथम चरणमें सदस्य इन्फ्रा श्री जोशी अधिकारियोंके साथ सारनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्लेटफार्मों एवं सर्कुलेटिंग एरियाका भ्रमण कर यात्री सुविधाओंका हाल जाना। वहीं सारनाथ-भटनी रेलखण्डके बीच ट्रेनोंकी स्पीड १०० किलोमीटरसे बढ़ाकर ११० किमीटर प्रतिघंटा करनेका परिचालन विभागके अधिकारियोंको निर्देश दिया। इसके अलावा सारनाथ स्टेशनको पर्यटन के लिहाजसे विकसित करनेपर जोर दिया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया सहित प्लेटफार्मोंकी दीवारोंपर आकर्षक कलाकृति बनाने और बेहतर सुविधाएं मुहैया करानेपर जोर दिया। साथ ही परिचालन कक्षमें स्टेशन मास्टरसे ट्रेनोंके परिचालन की जानकारी लेनेके साथ ही ट्रेनोंके लेटलतीफी न होने का निर्देश दिया। अधिकारियोंको चेताया कि सिग्नल की खराबीको समयपर ठीक करते रहें। निरीक्षणके उपरांत सदस्य इन्फ्रा प्रदीप कुमार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे जहां भारतेन्दु सभाकक्षमें मंडलीय अधिकारियोंके साथ मंडल पर चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओंके अन्तर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवल्पमेंट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्योंके क्रियान्वयनमें ब्लाक, काशन, फ्री नान-इन्टरलॉक एवं नान-इन्टरलॉक कार्योंका समूचित प्रबंधन करने एवं कार्योंके दौरान गुणवत्ता मानकोंका पालन करनेका निर्देश दिया। निरीक्षणके द्वितीय चरणमें सदस्य इन्फ्रा श्री कुमारने मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षणके दौरान उन्होंने महिला एवं पुरुषोंके लिए बने वातानुकूलित प्रतीक्षालयका निरीक्षण किया। तत्पश्चात प्रथमतलपर स्थित डॉरमेट्री रूम एवं रिटायरिंग रूम एवं उसमें लगे नल की टोटियोंको भी चेक किया। इसके साथ ही वहां पर गीजर लगानेका निर्देश दिया। निर्देश देते हुए आगे बढ़े तो दीवारपर लगे जालोंको देखकर साफ करनेको कहा और वहां उपस्थित कर्मचारियोंको आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। स्टेशन परिसरमें लगे टीवी पर चल रहे कार्यक्रमको देख उन्होंने प्रति महीनेके खर्चके बारेमें पूछा तथा वीआईपी लाउन्जमें दीवारोंपर लगे रंगीन प्लाईबोर्डके बारेमें भी उपस्थित अधिकारियोंसे सवाल पूछे। इस दौरान मंडुवाडीह स्टेशन परिसरमें दीवारपर बने अर्धनारीश्वरके फोटो को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर (निर्माण) आर.के. यादव, प्रमुख मुख्य इंजीनियर गोरखपुर एस.के. पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, गोरखपुर एस.के. मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रवीण कुमार, अपर मंडल परिचालन प्रबंधक एस.पी. एस. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षण डाक्टर एम.एस. नबियाल, वरिष्ठï मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्त आदि मौजूद रहे।

————————

बनारस-प्रतापगढ़ रूट पर दौड़ी पहली अनारक्षित ट्रेन

वाराणसी-प्रतापगढ़ वीपी पैसेंजर की तर्जपर ०४२०१ वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस बनकर सोमवारको पटरी पर दौड़ी। ट्रेनसे लगभग १०० यात्री प्रतापगढ़ स्टेशन गये। इस ट्रेनके चलनेसे यात्रियोंके चेहरेपर खुशी देखनेको मिली। टिकट की बिक्रीके लिए जनरल टिकट काउंटर भी खुल गये। जिनपर टिकट वितरणका कार्य शुरू हो गया। खासनबात यह है कि कोरोना कालके बाद प्रतापगढ़से चलने वाली यह पहली अनारक्षित ट्रेन है। इसमें आरक्षण करानेकी जरूरत नहीं है। ट्रेन सभी छोटे और बड़े स्टेशनोंपर रूकेगी। आरक्षण और स्पेशल ट्रेनोंके चक्करमें घनचक्कर बने यात्रियोंके लिए अच्छी खबर है। वाराणसी और प्रतापगढ़ (वीपी)  के बीच प्रतिदिन चलने वाली अनारक्षित ट्रेनका संचालन शुरू हो गया है। इससे बनारसके यात्रियोंका सफर आसान हो जायेगा।