Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

दो सप्ताह की गिरावट हुई बंद, भारतीय शेयर बाजार में आई उछाल


नई दिल्ली, । लगातार दो सप्ताह की गिरावट के बाद बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रूप से की। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 237.42 अंक और निफ्टी 50 56.65 अंक चढ़ गया। बीते कारोबारी सप्ताह सत्र के दौरान बाजार का रुख सकारात्मक देखने को मिला। 30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 1,367.56 अंक या 2.66 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज करते हुए सप्ताह के अंत में 52,727.98 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सप्ताह के अंत में 405.8 अंक या 2.65 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज करते हुए 15,699.25 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो हफ्तों में बिकवाली के बाद बाजार में सुधार हुआ। 17 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.41 प्रतिशत लुढ़क गया था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 908.3 अंक या 5.6 प्रतिशत टूट गया था, जो मई 2020 के बाद देश के बेंचमार्क इंडेक्स में यह सबसे बड़ा साप्ताहिक नुकसान था।