News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

द कश्मीर फाइल्स’ पर बोले पीएम मोदी- फिल्म में दबे हुए तथ्यों को लाया गया सामने


नई दिल्ली, । विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पूरे देश में चर्चा हो रही है, यह फिल्म लोगों की भावनाओं को झकझोरने वाली है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के दर्दनाक सच को परदे पर दिखाया गया है। इस फिल्म की जहां पूरे देश में सराहना की जा रही है, वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर बात की। उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की। फिल्म उद्योग की भूमिका पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की और फिल्में बनाने की जरूरत है। देश के इतिहास पर फिल्में बनाने के लिए पीएम मोदी ने जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमेशा अभिव्यक्ति की आज़ादी का झंडा फहराने वाले बेचैन होते हैं, तथ्यों की समीक्षा करने की बजाय उसे बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।’

पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘फिल्म ने सच दिखाया है, जिसे सालों से दबाया गया है। जिन लोगों को फिल्म में जो दिखाया जा रहा है, उससे समस्या है, उन्हें तथ्यों के अपने संस्करण के साथ सामने आना चाहिए।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा, ‘सच्चाई को देश के सामने सही रूप में लाया जाना चाहिए। कश्मीर फाइलों में सच्चाई की जीत हुई है।’