Latest News खेल

IPL 2022: आइपीएल के बेस्ट आलराउंडर रहे शेन वाटसन को दिल्ली कैपिटल्स ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन ने मंगलवार को पुष्टि की कि वो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए सहायक कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होंगे। वाटसन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि वह आइपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ जाएंगे। शेन वाटसन अपने पूर्व साथी रिकी पोंटिंग के साथ जुड़ेंगे जो दिल्ली फ्रेंचाइजी में मुख्य कोच की भूमिका में बने रहेंगे। वाटसन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह कोचिंग में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हैं और पोंटिंग से सीखने से बेहतर अवसर उनके पास नहीं हो सकता था।

शेन वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मैं इस खबर को साझा करने के लिए काफी उत्साहित हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सहायक कोच के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने के लिए भारत जा रहा हूं। मैं अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के साथ चेंज रूम में वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता।

टसन ने कहा कि आइपीएल दुनिया का बेस्ट टी20 टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में इस लीग के साथ मेरे पास काफी यादें हैं और मुझे इसमें कोचिंग करने का अवसर मिला है। अब मुझे रिकी पोंटिंग के साथ काम करने का मौका मिलेगा जो दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में शुमार किए जाते थे और अब वो वर्ल्ड के बेस्ट कोच हैं। रिकी पोंटिंग के साथ मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और मैं वास्तव में काफी उत्साहित हूं