चकिया। स्थानीय नगर स्थित तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को सपाइयों ने बढ़ती मंहगाई व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम के तहत नगर में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डाक्टर रामआधार जोसेफ ने कहा कि बीजेपी के तानाशाही का ज़बाब प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में अपनी सरकार बनाकर देने जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पूनम सोनकर, अभिषेक बहेलिया, रामचंद्र त्यागी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार सपा के आयोजित धरना में भाग लिये जाने से पूर्व ही कूंडा कला के पूर्व प्रधान अयूब खा गुड्डू के घर में ही कैद कर लिया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरूवार को प्रदेश सरकार की तानाशाही के खिलाफ सपाईयों का तहसील मुख्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुलिस और एलआईयू विभाग के आंखों में धूल झोंककर विधायक धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर जमकर भड़ास निकाला। अंत में राज्यपाल के नाम से सम्बोधित एसडीएम और सीओ को पत्रक सौपा। इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश सिंह यादव, पूर्व जिपंस अनिल सिंह यादव, अमित यादव, चाखन यादव, अहमद, बाबूलाल यादव, अंजनी सिंह, योगेन्द्र यादव चकरू आदि रहे।