News TOP STORIES बंगाल

नंदीग्राम में ममता बनर्जी बोलीं- दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे, राज्यपाल से फोन पर की बात


नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों के गुंडे यहां हंगामा कर रहे हैं. ईसी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

साथ ही ममता बनर्जी ने राज्यपाल से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि हमने सुबह से 63 शिकायतें की है, एक में भी कार्रवाई नहीं हुई. ममता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश पर बाहरी लोगों को लाकर अशांति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी चुनौती दे रहे हैं. नंदीग्राम में धारा 144 लागू है. हालांकि कई जगहों पर झड़प की खबरें आई है.

प्रदर्शनकारियों ने नंदीग्राम के ब्लॉक एक में सड़क को अवरुद्ध करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने उन्हें मतदान केंद्रों तक जाने से रोक दिया है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ”शुभेंदु अधिकारी के साथ चल रहे सीआरपीएफ कर्मियों ने हमें वोट डालने से रोक दिया.”