Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : महिला आयोग की शिकायत पर दिल्ली में अवैध शराब रैकेट का भंडाफोड़, आठ पेटियां बरामद


नई दिल्ली, । जसोला में अवैध शराब और ड्रग्स के एक रैकेट के भंडाफोड़ का मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली महिला आयोग ने आबकारी विभाग और दिल्ली सरकार की मदद से इस रैकेट का खुलासा किया गया है। महिला आयोग को स्थानीय लोगों ने शिकायत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जसोला में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है।

इससे आसपास के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोगों ने शिकायत में बताया था कि उनके क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। रातभर कारोबार चलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ लगा रहता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली आबकारी विभाग ने आबकारी विभाग की ईआईबी टीम द्वारा क्षेत्र में छापेमारी की और एक महिला को अवैध रूप से बेचते हुए पाया गया। शराब। उसके कब्जे से हरियाणा में बिकने वाली ‘बड़ा संतरा देसी’ (देशी शराब) की आठ पेटियां भी बरामद की गईं। इस संबंध में थाने सरिता विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।