हालांकि आम नागरिक तीन बजे से इस सेक्शन पर यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली वासियों के लिए राहत की खबर ये है कि अब इस लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो की एनसीआर की सभी लाइनें आपस मे जुड़ जाएंगी।
यात्रियों को अब बार बार मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा कॉरिडोर है।
इससे पहले यदि किसी यात्री को नोएडा, गाजियाबाद समेत पूर्वी दिल्ली से फरीदाबाद या गुरुग्राम जाना होता था तो उन्हें ब्लू, रेड, येलो होते हुए वॉलेट लाइन के बीच चक्कर लगाना पड़ता था।
अब त्रिलोकपुरी संजय लेक से मयूर विहार पॉकेट-1, 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन को जोड़ेगा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस स्टैंड, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन के बाजारों आईएनए लाजपत नगर आदि को जोड़ेगा।