Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

नए बिजली नियमों से नवीकरण ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा उपभोक्ताओं को होगा फायदा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह


नई दिल्ली, बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि नए बिजली नियमों से दिन के दौरान बिजली दरों में 20% तक की कटौती और रात के व्यस्त घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की अनुमति मिलेगी, जिससे  नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रणाली से चरम समय के दौरान ग्रिड पर मांग कम होने की उम्मीद है, जब कई घर काम के बाद एयरकंडीशनिंग का उपयोग करना शुरू कर देते हैं।

यह अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए और एक साल बाद कृषि क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश अन्य उपभोक्ताओं के लिए लागू होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक बयान में कहा,

चूंकि सौर ऊर्जा सस्ती है, इसलिए सौर ऊर्जा घंटों के दौरान टैरिफ कम होगा। इसलिए उपभोक्ता को लाभ होगा। गैर-सौर घंटों के दौरान थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है। उनकी लागत सौर ऊर्जा की तुलना में अधिक होती है। यह दिन के समय के टैरिफ में दिखाई देगी।”

इस कदम से 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से अपनी ऊर्जा क्षमता का 65% और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में काम करने में मदद मिलने की उम्मीद है।