नई दिल्ली, । नकली कोरोनारोधी वैक्सीन की आपूर्ति करने के आरोप में बनारस एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार लक्ष्य जावा के बारे में उसके पड़ोसी भी कुछ ज्यादा नहीं जानते हैं। लक्ष्य जावा अपने माता, पिता व एक भाई के साथ ई-7/4, मालवीय नगर में रहता था। हालांकि करीब डेढ़ साल पहले परिवार ने यह घर खाली करके इसे किराए पर दे दिया और खुद कहीं और शिफ्ट हो गए। परिवार अब कहां गया, यह पड़ोसियों को भी पता नहीं है।
