वाराणसी

नगर आयुक्त ने डीजल चोरी करते ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ा, सेवा समाप्त


नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को परिवहन कार्यशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक ड्राइवर को गैलन में डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पूछने पर मालूम हुआ कि फागिंग मशीन की वाहन पर तैनात यह ड्राइवर धर्मेंद्र नाम का है जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी प्राप्त किया है और इसकी तैनाती फागिंग कार्य के लिए की गयी है। फिलहाल नगर आयुक्त ने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवर की सेवा समाप्त कर दी। साथ ही परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा होने पर कड़ी काररवाई की जायेगी। साथ ही परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस तरह की कार्यों पर निगरानी रखें जिससे कि दोबारा यह घटना न हो पाये।
——————