- केवडिया। गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को देखने आने वालों का उत्साह भरी बरसात में भी कम नहीं हो रहा। वीकेंड पर 2 दिनों के दौरान यहां 40 हजार पर्यटक “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” पहुंचे। सरदार वल्लभभाई पटेल की यह प्रतिमा केवडिया में नर्मदा नदी से बिल्कुल सटी है, इसके तीन ओर जलधारा बहती नजर आती है। वहीं, देश का सबसे विशाल बांध सरदार सरोवर डैम भी अब पूरा भरा हुआ नजर आ रहा है। तेज बारिश के चलते उसके और गेट खोले जा सकते हैं। प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि, राज्य में इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। चूंकि, बारिश मई से ही हो रही है।
भारी बारिश से सबसे बड़े बांध में पानी की आवकसरदार सरोवर बांध नर्मदा नदी के उफान के साथ ही भरता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण जलस्तर में इजाफा हो रहा है। ऊपरी इलाके में लगातार हो रही बरसात से ही बांध में पानी आ रहा है। कल यानी कि, सोमवार को इस बांध के ऊपरी इलाके से 46504 क्यूसेक पानी की आवक हुई। सोमवार को नर्मदा बांध का जलस्तर 115.86 मीटर दर्ज किया गया। 8 घंटे में बांध के जलस्तर में 86 सेमी की वृद्धि देखी गई। अधिकारियों का कहना है कि, बांध में बीते रोज 4363 मीलियन क्यूबिक मीटर लाइव स्टोरेज पानी की आवक रही।