Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Himachal: 4 महीने बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक,


  • शिमला। हिमाचल में करीब 4 महीने बाद दसवीं, ग्याहरवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आज फिर से स्कूल शुरू हो गए। कोरोना की दूसरी लहर काबू में आते ही राज्य सरकार ने पूरे प्रोटोकॉल्स के साथ खोलने के आदेश दिए हैं। स्कूल के पहले दिन ही स्टूडेंट्स के बीच काफी उत्साह देखा गया। विद्यालयों में प्रवेश के वक्त थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के साथ कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को दूर दूर बिठाकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया।

विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के माइक्रोप्लान के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल बुलाया गया जहां सभी ने स्कूल में मास्क लगाकर प्रवेश किया। मुख्य गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रही। लंबे समय के बाद विद्यार्थियों को आज स्कूल आने का मौका मिला है। स्कूलों में इस बार काफी बदलाव देखा गया। सुबह प्रार्थना सभा नहीं हुई इसके साथी ही सभी सहपाठी भी दूरी पर बैठे दिखाई दिये।

स्कूल खुलते ही सभी का मास्क और शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया। सभी बच्चों उचित दूरी के साथ कक्षा में पढ़ाई जारी रखी। स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद स्कूल में वापस आकर सभी खुद में एक अलग उत्साह महसूस कर रहे हैं। कोविड-19 को लेकर स्कूल प्रबंधन ने सावधानी का पूरा ख्याल रखा है