अमृतसर। राहुल गांधी की ओर से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के दूसरे दिन भी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर बरकरार हैं। सोमवार को वह अमृतसर पूर्वी हलके के मुद्दल गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने पहले तो मौजूद मीडिया कर्मियों से बात करने से इनकार कर दिया लेकिन फिर बोले कि वह कांग्रेस हाईकमान और पंजाब के साथ खड़े थे और खड़े हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चन्नी के साथ हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
उन्होंने कहा कि उनका पंजाब माडल सबका माडल है, इस पर उनका कोई कापीराइट नहीं है। सिद्धू ने कहा कि मैं वर्करों से मिलने आया हूं और मीडिया से बात करने से मना करने लगे। पिछले दिनों इसी गांव में बड़ी संख्या में लोगों ने अकाली दल को ज्वाइन किया था। इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि उनकी न मेरी कभी नगद नारायण कमाने की इच्छा थी और न व्यापार की। परमात्मा जो सब में बसता है उसकी सेवा की इच्छा थी, उसके लिए मैं हाजिर हूं।