कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानों को किया गया सील
रजौली (नवादा)(आससे)। गुरुवार की दोपहर डीएम यशपाल मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने रजौली बाजार का मार्च कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ चंद्रशेखर आजाद एवं एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष फि़रोज आलम, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र एवं सीओ अनील प्रसाद मौजूद रहे।
अधिकारियों के काफि़ले अनुमंडल कार्यालय से निकलकर रजौली बजरंगबली चौक होते हुए नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर के साथ बाजार की चारों ओर मार्च किये। इस दौरान लॉकडाउन का पालन करने में दुकानदार लगे हुए थे। इधर निवर्तमान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी एवं अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद के द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने के दौरान अवधेश डीजे एवं टेंट हाउस के अलावे शगुन हेयर सैलून को सील करने की कार्रवाई की गई।
बिहार सरकार के निर्देशानुसार सुबह 7:00 बजे के बाद 11:00 अपराह्न तक खुलने वाले दुकानों में दवा, सब्जी, दूध, फ़ल एवं राशन की दुकान है। बावजूद उक्त दोनों दुकान गाइडलाइन प्राप्त रोस्टर के उल्लंघन करते हुए खुले हुए थे। जिसे अधिकारियों ने सील करने का कार्य किया। इस दौरान लोगों से कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। जरूरी कार्य वश यदि बाहर निकलें तो शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क लगाकर रहें।
उन्होंने दवा, फ़ल, दूध, सब्जी, राशन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लॉकडाउन अवधि में मिले दिशा निर्देश के तहत दुकान सुबह 7 बजे से 11 बजे अपराह्न तक ही खोला जाना है। यदि वे नियम का उल्लंघन जैसे बिना मास्क, शारीरिक दूरी का उल्लंघन, दुकान पर सैनिटाइजर नहीं रखने पर दुकान को बंद कराते हुए उक्त दुकानदार मालिक पर कोविड-19 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।