सीबीआई को गवाह पेश करने का निर्देश
(आज अदालत समाचार)
पटना। सीबीआई तीन के विशेष कोर्ट में मंगलवार को राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद ने अपनी हाजीरी दर्ज कराते हुए विशेष कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए एक नवीन वकालतनामा भी दाखिल किया। विशेष जज ने मामले की अगली सुनवाई ३० नवम्बर को निश्चित करते हुए सीबीआई को अपना गवाह पेश करने का निर्देश दिया।
पटना में चल रहे पशुपालन घोटाला स्पेशल ६४(ए) ९६ की सुनवाई के दौरान विशेष कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश पर ठीक १०.३० बजे लालू प्रसाद कोर्ट में उपस्थित होकर अधिवक्ता प्रभात कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा व एजाज हुसैन का नवीन वकालतनामा दाखिल कर मामले की पैरवी करने के लिए अधिकृत किया। न्यायालय में लालू प्रसाद समेत चार लोग सदेह उपस्थित थे, जबकि १५ अभियुक्त अपने-अपने वकील के माध्यम से उपस्थित हुए। विशेष कोर्ट ने मामले में सभी अभियुक्तों की उपस्थिति पूर्ण होने पर गवाही के लिए केश को रखा।
विदित हो कि उक्त मामला वर्ष १९९६ में दर्ज हुआ था जो बांका कोषागार से अवैध निकासी का है। अब तक सीबीआई ने मामले में ७५ गवाहों को पेश कर चुकी है। ४५ अभियुक्तों में से वर्तमान में केवल दो दर्जन अभियुक्त के खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है।