नवोदय में खिली गुरू-शिष्य संबंधों की कली अनुशासन के रंग में रंगे नज़र आये छात्र-छात्राए ( ऋषिकेश पाण्डेय ) मऊ।नवोदय विद्यालय महुआर कसारा मऊ में बुधवार को कक्षा दस और बारह के छात्र-छात्राओं की इंट्री ली गयी।लम्बे समय बाद खुले इस शिक्षण संस्थान में प्राचार्य मुख्तार आलम ने उप प्राचार्य प्रभु नरायन के साथ छात्र-छात्राओं का सहृदय स्वागत किया तो गुरु-शिष्य के बीच के सम्बन्धों की कली खिल गयी।साफ-सुथरा चमचमाते नवोदय विद्यालय में कोविड 19के नियमों का पालन कराते हुए थर्मल स्कैनिंग कर प्रवेश दिया गया।सेनेटाइजर सिस्टम से गुजरते हुए और मास्क लगाये छात्र-छात्राएं अनुशासन के रंग में रंगे नज़र आ रहे थे।इस मौके पर प्रभाष चंद्र,एके सिंह,रामचंद्र चौहान,मनोज कुमार चौबे,जय लक्ष्मी,वंदना सिंह,सुरेश प्रसाद,गौतम जी,हेमंत मिश्रा,परशुराम आदि भी जगह-जगह दायित्व निर्वहन में जुटे रहे।