Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया के चर्च में गोलीबारी में हमलावरों ने बंद कर दिए थे सारे गेट


अबुजा, दक्षिण पश्चिमी नाइजीरिया में एक कैथोलिक चर्च में हुए नरसंहार में शामिल हमलावरों ने सभी के बच निकलने के रास्ते बंद कर रखे थे। हमलावर जिस समय चर्च के भीतर लोगों पर गोलीबारी कर रहे थे उस समय बाहर मौजूद दूसरे बंदूकधारी बचकर भागने का प्रयास करने वालों की जान लेने के इंतजार में खड़े थे। चर्च के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार को हुए हमले में बच्चे समेत कम से कम 50 लोग मारे गए। बिशप जुडे अरोगुंडाडे ने कहा कि ओंडो प्रांत में सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च में पेंटेकास्ट संडे मास के लिए लोग जुटे ही थे कि गोलीबारी होने लगी। उन्होंने कहा कि मैंने कई शव देखे। बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी मारे गए। लोगों के अंदर आते ही दरवाजे से गोलीबारी होने लगी।