Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नागालैंड को मिला नया गवर्नर, जगदीश मुखी ने ली राज्यपाल पद की शपथ


  • कोहिमा। नागालैंड को नए गवर्नर मिल गए हैं। जगदीश मुखी ने आज नगालैंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। जगदीश मुखी को नागालैंड राजभवन में डॉ इमकोंग्लिबा एओ हॉल में पद की शपथ दिलाई गई। मुखी ने नागालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो, डिप्टी सीएम वाई पैटन, विधायकों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पद की शपथ ली।

जगदीश मुखी ने नागालैंड के राज्यपाल के रूप में आरएन रवि का स्थान लिया है। नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने कहा कि ‘बधाई हो, प्रोफेसर जगदीश मुखी, नागालैंड के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर। मैं राज्य की जनता की ओर से आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मैं आपको आपके नए कार्यभार के लिए और आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं देता हूं ‘।