News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Delhi: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे SAD नेता हिरासत में,


  • दिल्ली: तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से संसद भवन के लिए मार्च निकाला. इस दौरान दिल्‍ली पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई. इसी बीच दिल्ली पुलिस पार्लियामेंट के बाहर प्रदर्शन करने के चलते शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, हम यहां पीएम मोदी को संदेश देने आए हैं कि पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा, शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है.

रोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, मोदी सरकार और हरियाणा सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं को रोका. उन्होंने लाठीचार्ज किया और हमारे वाहनों को तोड़ दिया. शांतिपूर्ण धरना रोक दिया गया. हम यहां पीएम मोदी को यह संदेश देने आए हैं कि न केवल पंजाब बल्कि पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च के आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज पर एकत्रित हुए थे.’

शिअद ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में केंद्र सरकार के ‘किसान विरोधी’ कानूनों के खिलाफ गुरुद्वारे से संसद भवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया था. प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारा रकाब गंज से संसद तक मार्च निकालने का आह्वान किया था.

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर दो मेट्रो स्टेशन बंद कराए गए
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रदर्शन स्थलों में से एक हरियाणा से सटे टिकरी बॉर्डर के पास दो मेट्रो स्टेशनों को शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया हरियाणा में दो स्टेशन पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन के अंतर्गत आते हैं. डीएमआरसी ने यात्रियों को सूचित करने के लिए ट्वीट किया, ‘पंडित श्री राम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी के प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है.’ विभिन्न राज्यों के किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू और टिकरी बॉर्डर और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.