- देश में कोरोना महामारी के तहत कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. इनमें से एक नागालैंड (Nagaland) भी है. यहां 18 जून तक लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं नागालैंड सरकार ने इसे बढ़ाकर अब 30 जून तक कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.सरकार के सह-प्रवक्ता और सलाहकार महोनलुमो किकॉन ने एजेंजी को बताया, “मुख्यमंत्री (CM) नेफियू रियो की अध्यक्षता में कोविड -19 पर समिति ने आज एक बैठक की. बैठक के दौरान लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर जब किकॉन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन हम अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं. सकारात्मकता दर घट रही है, लेकिन इसे पांच प्रतिशत से नीचे जाने की जरूरत है. साथ ही, हमें यहां 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लगाने की आवश्यकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 मई के बाद से राज्य में लॉकडाउन का यह चौथा विस्तार है.