Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नार्वे में कोविड-19 से इंकार करनेवाले की कोरोना से मौत, फैलाई थी झूठी खबर


  • स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि गारडेर के कार्यक्रम में शिरकत करनेवाले कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए गए और उन्होंने अपने करीबियों में फैलाना जारी रखा. 60 वर्षीय हैन्स क्रिस्टियन गारडेर की मौत अपने घर पर दो अवैध समारोह आयोजित करने के ठीक कुछ दिनों बाद 6 अप्रैल को मौत हो गई. पोस्टमार्टम से खुलासा हुआ है कि कोविड-19 को फर्जी बतानेवाले शख्स की मौत कोरोना वायरस से हुई. उन्होंने बार-बार टेलीविजन पर और ऑनलाइन पोस्ट में महामारी की तुलना जुकाम से किए जाने का झूठा दावा किया.

कोविड-19 को फर्जी बताने वाले और साजिश माननेवाले शख्स की दो सभा आयोजित करने के कुछ दिनों बाद नार्वे में कोरोना वायरस से मौत हो गई. 60 वर्षीय हैन्स क्रिस्टियन गारडेर 6 अप्रैल को उत्तरी ओस्लो के एक म्यूनिसिपलिटी एलाके ग्रान में मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अपनी मौत से ठीक चंद दिनों पहले, उन्होंने दो अवैध सभा अपने मकान पर 26 और 27 मार्च को आयोजित की थी. तब से अब तक सभा में शिरकत करनेवाले कई लोग पॉजिटिव पाए गए और वायरस को अपने परिचितों को ट्रांसफर किया.

कोविड-19 को फर्जी बतानेवाले शख्स की कोरोना से मौत

स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी कि कार्यक्रम में शिरकत के बाद 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्होंने दूसरों तक वायरस को फैलाना जारी रखा. पुलिस ने प्रेस रिलीज में बताया, “हम नहीं जानते कितने लोग और किन लोगों ने सभा में शिरकत की थी, लेकिन शामिल होनेवालों से कहा जाता है कि जहां तक संभव हो कोरोना का टेस्ट करवा लें.”

अधिकारियों का मानना है कि गारडेर कई हफ्तों तक बीमार रहे होंगे लेकिन उन्होंने किसी को बताया नहीं. ग्रान म्यूनिसिपलिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत की पुष्टि की. वेबसाइट पर जानकारी दी गई, “ग्रान निवासी एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना वायरस से बीमार होने के बाद हो गई.

उनकी बुलाई सभा में शामिल होनेवाले 12 कोरोना पॉजिटिव

शख्स का कोरोना वायरस जांच उसके मरने से पहले नहीं किया गया था, लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि की जाती है कि वायरस से संक्रमित हुआ था. ग्रान निसिपलिटी को खबर दी है कि मार्च में शुक्रवार और शनिवार को दो समारोह पुरुष के घर पर आयोजित किए गए थे.” संक्रमण पर काबू पाने की कवायद के तहत इलाके में 16 मार्च से भीड़भाड़ को बैन कर दिया गया है.