-
-
- जिले में कोविड एक्टिव केसों की संख्या घटकर हुई 26 जिसमें 23 होम तथा 3 इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में
- मई में कोविड पॉजीटिव दर था 91 जो जुलाई में घटकर हुआ 0.08 फीसदी
-
बिहारशरीफ (आससे)। कोविड की तीसरी लहर की संभावना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के गंभीरता के साथ ही नालंदा प्रशासन भी गंभीर है, लेकिन नालंदा जिले में अभी तक कोविड की रफ्तार पर लगभग ब्रेक सा लगा हुआ है। जिले में मौजूदा समय में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या मात्र 22 है। अच्छी बात यह है कि जिले के 20 प्रखंडों में से नौ प्रखंडों में एक भी एक्टिव केस नहीं है। और मात्र 3 लोग इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में है।
कोविड पॉजीटिव केस का मिलना भी कम हो रहा है। 12 जुलाई को मात्र दो लोग कोविड पॉजीटिव मिले थे जबकि 3300 लोगों का कोविड जांच हुआ था। इसके पूर्व 11 जुलाई को 2693 जांचे गये सैंपल में से एक पॉजीटिव मामले मिले थे जबकि 10 जुलाई को दो, 09 जुलाई को 1 पॉजीटिव केस मिले थे। जिले में जुलाई महीने में कुल 39053 लोगों का कोविड जांच हुआ, जिसमें कुल 30 लोग पॉजीटिव मिले है, जो लिये गये सैंपल का 0.08 प्रतिशत है।
नालंदा जिले के राजगीर बिंद, हरनौत, इस्लामपुर, करायपरशुराय, परबलपुर, सरमेरा, सिलाव तथा थरथरी प्रखंड अभी के समय में कोविड मुक्त हो चुका है। इन प्रखंडों में एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं सर्वाधिक एक्टिव केस बिहारशरीफ में पांच है, जबकि अस्थावां, बेन, गिरियक, हिलसा, नगरनौसा प्रखंडों में दो-दो एक्टिव केस है। एकंगरसराय में एक्टिव केस की संख्या तीन है। वहीं रहुई, कतरीसराय तथा चंडी प्रखंड में एक-एक एक्टिव केस है।
कोविड जांच पर अगर नजर डाली जाय तो जनवरी 2021 में 100377 कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें 184 लोग संक्रमित मिले। फरवरी में कुल 64078 जांच हुए और 32 मामले पॉजीटिव आये। मार्च में 64009 सैंपल की जांच हुई और 54 पॉजीटिव मामले आये। अप्रैल में कोविड का दूसरा वेभ जब रफ्तार पकड़ा तो जिले में 79988 सैंपल की जांच हुई और 6026 मामले पॉजीटिव आये। इस प्रकार कोविड पॉजीटिव दर 7-53 पर पहुंच गया।
मई में 100998 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच में 7987 लोग यानी 7.91 फीसदी लोग पॉजीटिव मिले। वहीं जून में जिले में कुल 119885 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कोविड रोगियों की संख्या घटकर 245 पहुंच गयी। इस प्रकार कोविड पॉजीटिव रेट 0.20 फीसदी पहुंच गया। जुलाई महीने में भी कोविड जांच की रफ्रतार ठीक-ठाक हीं है, लेकिन पॉजीटिव मामले घटे है। अब तक इस महीने में 39053 सैंपल की जांच हुई है और पॉजीटिव केस 42 मिला है। इस प्रकार पॉजीटिव रेट 0.08 हो गया है।