पटना

नालंदा: बरसात की पहली बारिश के साथ ही बिंद में बड़ा हिस्सा जलमग्न


बिंद (नालंदा)(संसू)। बरसात के प्रथम बारिश ने ही बिंद प्रखंड में प्रलय की स्थिति ला दी है। ताज्जुब की बात तो यह है कि न तो जिरायन नदी उफान पर आया और न ही कहीं इसका तटबंध टूटा फिर भी सारा क्षेत्र डूब गया। जल संसाधन विभाग द्वारा पुल-पुलिया तथा पटवन हेतु नहर खुदाई के आधे अधूरे कार्य की वजह से प्रखंड का अधिकांश पश्चिम भाग जल मग्न हो गया। जिससे किसानो के करोड़ों रुपए का मूंग, मक्का, गरमा सब्जी तथा धान का बिचड़ा स्वाहा हो गया।

प्रखंड के बरहोग, गोविंदपुर, सतकपुर,  उतरथु, दरियापुर, जमसारी, गाजीपुर, मिराचक, बिंद समेत कई गांव का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ आने और उससे हुई बर्बादी के लिए ग्रामीण सीधे तौर पर जल संसाधन विभाग के अभियंता तथा जिरायन नदी में बियर बनाने वाले ठेकेदार को दोषी ठहरा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और विभागीय अभियंता के मिली भगत से घटिया और आधे अधूरे कार्य किए जाने से ही यह समस्या से उत्पन्न हुई है। अभियंता और ठेकेदार की लापरवाही से क्षेत्र में आई बाढ़ और उससे हुई करोड़ों रुपए की क्षति से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।