-
-
- प्रखंड नियोजन इकाई थरथरी एवं नगरनौसा के वर्ग 1 से 5 तक का काउंसेलिंग रद्द
- सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत नियोजन इकाई की काउंसेलिंग की गयी रद्द
-
बिहारशरीफ (आससे)। शिक्षक नियोजन में अनियमितता की लगातार जांच चल रही है। इसी क्रम में 31 अगस्त को सिलाव प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई माहुरी, प्रखंड नियोजन इकाई थरथरी एवं नगरनौसा की हुई काउंसेलिंग को रद्द कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा के संयुक्त आदेश में इसकी घोषणा की गयी है।
निर्गत कार्यालय आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में 13 अगस्त को कक्षा 01 से 05 सामान्य एवं उर्दू के लिए सिलाव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में माहुरी पंचायत नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग किया गया था। चयन सूची एवं मूल प्रमाण पत्र कार्यालय केा उपलब्ध कराया गया। चयनित अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के आलोक में चयन सूची एवं अंतिम मेधा सूची में अभ्यर्थी का नाम एनआईसी वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं है। इस कारण पंचायत नियोजन इकाई माहुरी, प्रखंड सिलाव का वर्ग 1 से 5 तक के सामान्य के लिए किये गये काउंसेलिंग को रद्द किया गया।
एक अन्य कार्यालयादेश में कहा गया है कि कन्या मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज में 10 अगस्त को प्रखंड नियोजन इकाई थरथरी एवं प्रखंड नियोजन इकाई नगरनौसा के वर्ग 1 से 5 सामान्य एवं उर्दू के अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग कराया गया। काउंसेलिंग के उपरांत संबंधित नियोजन इकाई द्वारा अभ्यर्थियों का चयन सूची एवं सभी मूल प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराया गया। चयन सूची एवं मेधा सूची के मिलान में बीईटीईटी एवं सीटीईटी प्रमाण पत्र की जांच की गयी। चयनित कुल 24 अभ्यर्थियों की सूची से अनुमोदित मेधा सूची का मिलान किया गया, जिसमें दो अभ्यर्थी का मेधा अंक में अंतर पाया गया।
तीन अभ्यर्थियों का बीईटीईटी प्रमाण पत्र की जांच की गयी, जिसमें 6 अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र गलत पाया गया। एक अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया। इसी प्रकार नगरनौसा के वर्ग 1 से 5 के लिए चयनित कुल 42 अभ्यर्थियों की सूची से अनुमोदित मेधा सूची का मिलान किया गया, जिसमें क्रम संख्या 1 से 100 तक के अभ्यर्थियों का मेधा अंक 5 से 20 फीसदी तक बढ़ाया हुआ पाया गया और इस आधार पर 6 का चयन पाया गया। इस स्थिति में प्रखंड नियोजन इकाई थरथरी एवं नगरनौसा में आहूत काउंसेलिंग को रद्द कर दिया गया।