Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

निफ्टी 18,000 के करीब, सेंसेक्स 400 अंक गिरा; फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में


नई दिल्ली, : नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार दबाव में आया। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक और निफ्टी 100 अंक टूटा। ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल और फार्मा को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। खबर लिखे जाते तक एनएसई निफ्टी50 इंडेक्स 114 अंक गिरकर 18,041 पर आ गया था। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 400 अंक गिरकर 60,633 पर कारोबार कर रहा था।

क्रिप्टो उद्योग के नवीनतम संकट से बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। इससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ीं, जबकि बड़ी कंपनियों की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट उम्मीद के मुताबिक न रहने से भी निवेशकों में निराशा का माहौल है। अमेरिका गुरुवार को अपनी मुद्रास्फीति रिपोर्ट जारी करेगा, जिसका असर इस बात पर पड़ेगा कि फेड ब्याज दरों में और कितनी बढ़ोतरी करता है। इसका दबाव भी बाजार पर हावी है।

बाजार में बिकवाली का जोर

बुधवार को सेंसेक्स 151.60 अंक गिरकर या 0.25 प्रतिशत गिरकर 61,033.55 अंक पर और निफ्टी 45.80 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 18,517 अंक पर बंद हुआ। आज लगभग 1301 शेयरों में तेजी आई है, 1596 शेयरों में गिरावट आई है और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

jagran

कंपनियों के नतीजों पर रहेगी नजर

आज कई कंपनियां अपने दूसरे तिमाही के परिणाम घोषित करने वाली हैं। इसमें मुख्य हैं- आयशर मोटर्स, जोमैटो, अदानी ग्रीन एनर्जी, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, अशोक लीलैंड, बाटा इंडिया, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, बर्जर पेंट्स इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, गुजरात गैस, इंडियन होटल्स, जिंदल स्टील एंड पावर, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मुथूट फाइनेंस, एनएचपीसी, ऑयल इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, राइट्स, सेल, सुजलॉन एनर्जी, टोरेंट पावर और ट्रेंट।

jagran

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया

गुरुवार को रुपया 81.65 पर खुला। बुधवार को यह 81.43 पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर में कमजोरी और विदेशी फंडों के निरंतर प्रवाह के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 81.43 पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.92 पर बंद हुआ था। मंगलवार को ‘गुरुनानक जयंती’ के कारण विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।