News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Breaking News : जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले दिल्ली पुलिस कमिश्नर- अब तक 23 गिरफ्तार, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई


नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा की जमानत रद कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। वहीं, हनुमान जयंती पर शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोमवार को हालात सामान्य है। दिल्ली पुलिस ने हालात पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए अभी भी इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की है। इसके अलावा पूरे इलाके पर ड्रोने के जरिये भी नजर रखी जा रही है। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

  • इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

     

    पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मौजूदा सरकार द्वारा पूर्व पीएम नवाज शरीफ को राजनयिक पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ याचिका खारिज कर दी है।

  • शरद पवार से मिले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

     

    कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार आज बेंगलुरु के बनासवाड़ी में NCP कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

  • जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले राकेश अस्थाना

     

    दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि अमन कमेटी के साथ मिलकर संवेदनशीन इलाकों में शांति रखने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के लोग अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • उम्मीद है किसानों को न्याय मिलेगा- राकेश टिकैत

     

    लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले पर जो तथ्य थे उसे सामने नहीं रखा था, इसलिए उन्हें (आशीष मिश्रा) जमानत मिली थी, आज सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द की है। उम्मीद है कि आने वाले समय में किसानों को न्याय मिलेगा।

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं- ओपी राजभर

     

    आशीष मिश्रा की बेल खारिज होने पर सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, क्योंकि 8 लोगों की हत्या मामले में जमानत मिलना अन्याय है। किसानों को तभी न्याय मिलेगा जब दोषी को सजा मिलेगी।

  • पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का बयान

     

    जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है। एफएसएल टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा भी किया है।

  • पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह का बयान

     

    पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह ने कहा कि जेल में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मैंने कहा था कि 6 महीने में जेल को मोबाइल फ्री कर दिया जाएगा और इसी के तहत कार्रवाई चल रही है। जेल में पकड़े गए मोबाइल जिसके नाम पर रजिस्टर होगा उस पर कार्रवाई होगी और दागी अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

  • मनी लान्ड्रिंग मामले में NCP नेता नवाब मलिक को बड़ा झटका

     

    मनी लान्ड्रिंग मामले में NCP नेता नवाब मलिक को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

  • सीएम ठाकरे के घर पहुंचे गृह मंत्री दिलीप पाटिल

     

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा होगी।

  • सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई

     

    सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि पर कब्जा करने की अनुमति का आदेश दिया गया था।

  • धर्म संसद पर बोले ऊना के एसपी अरिजीत सेन

     

    ऊना के एसपी अरिजीत सेन ने बताया कि मुबारकपूर क्षेत्र में धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमें सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में कोई भड़काऊ भाषण दे सकता है, तो पुलिस एक्ट के तहत कार्यक्रम के आयोजक को नोटिस देकर हिदायत दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का भड़काऊ भाषण नहीं होना चाहिए। यदि कार्यक्रम में कोई अप्रिय घटना होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

  • लविव पर पांच ‘शक्तिशाली’ मिसाइल हमले किए

     

    समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के हवाले से बताया कि रूस ने पश्चिमी शहर लविव पर पांच शक्तिशाली मिसाइल हमले किए हैं।

  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल का बयान

     

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त के साथ राज्य के डीजीपी सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे। अगले 1-2 दिनों में ये दिशा-निर्देश जारी होंगे।