Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नीट यूजी एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, neet.nta.nic.in पर पर पाएंगे डाउनलोड


नई दिल्ली, । NEET UG Admit Card 2022: नीट यूजी एडमिट कार्ड पर ताजा अपडेट है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (National Eligibility cum Entrance Test, NEET Admit Card 2022) के हॉल टिकट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर रिलीज किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि 17 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर इसी सप्ताह रिलीज हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है। इसलिए नीट यूजी एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिाकरिक वेबसाइट पर पोर्टल पर अपडेट चेक करते रहें।

NEET UG 2022 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आवेदकों को उनके नाम, फोटो और NEET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म नंबर सहित अन्य व्यक्तिगत डिटेल्स को देखना होगा कि सही हैं या नहीं है। वहीं अगर हॉल टिकट में कोई गड़बड़ी पाई जाती हैं तो NEET UG फॉर्म भरने वाले आवेदकों को NTA से संपर्क करना होगा। इसके बाद,  NEET UG 2022 एडमिट कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवाना होगा। नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का परीक्षा के दिन सभी को पालन करना चाहिए, इसलिए इन नियमों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुरुप ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।