Latest News पटना बिहार

नीतीश कुमार के साथ लगातार दूसरी बार ऐसा… बिहार के सीएम ने खुद दिखाई पेट में लगी चोट


पटना, : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दूसरी तरफ, अक्‍सर जिम्‍मेदार अफसर इन घटनाओं पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं। अब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही सारी चीज साफ कर दी है। उन्‍होंने छठ घाट के निरीक्षण के दौरान खुद को लगी चोट के बारे में मीडिया को बताया। 

पेट में लगा है जख्‍म, बंधी है पट्टी

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान चोट लगी थी। उन्‍होंने खुद ही बताया कि पेट और पैर में चोट लगी थी। उनके पेट में अब भी पट्टी बंधी हुई है। उन्‍होंने अपना कुर्ता हटाकर जख्‍म भी दिखाया। सीएम ने बताया कि डाक्‍टर ने जख्‍म वाली जगह को सुरक्षित रखने को कहा है। उन्‍हें अब भी दिक्‍कत है, जिसके कारण वे अपनी कार की अगली सीट पर नहीं बैठ सकते हैं।

 

15 अक्‍टूबर को भी हुआ हादसा

दरअसल, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गत 15 अक्‍टूबर को पटना के गंगा घाटों का जायजा लेने के लिए निकले थे। वह स्‍टीमर पर सवार होकर छठ पूजा के लिए इंतजामों का जायजा ले रहे थे। इसी बीच उनके साथ हादसा हो गया। इसी हादसे में मुख्‍यमंत्री को काफी चोट लगी थी। हालांकि तब अफसरों ने सीएम को कोई चोट लगने की बात से पूरी तरह इंकार कर दिया था।

बुधवार को भी हो गया ऐसा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने पाटी पुल घाट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री के साथ हादसा होते-होते बचा। मिली जानकारी के अनुसार गंगा जेपी सेतु पुल पर चढ़ने के क्रम में उनकी गाड़ी ढलान पर ही रुक गई। किसी तरह सीएम की कार धीरे-धीरे ऊपर चढ़ाई गई। इस बीच पीछे से पुलिस के जवान दौड़ पड़े, ताकि सीएम की कार पीछे न लुढक जाए।