- मेरठ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कई बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की इच्छा जता चुके प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव की मुलायम सिंह यादव से फिर बात हुई है। मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव ने खुद इस बात को मीडिया के सामने बताया। उन्होंने कहा, ”मैंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से बात की, उन्होंने पूछा कब एक हो रहे हो? मैंने कहा अखिलेश को बुला लो हम 3 लोग बात कर लेंगे। नेताजी ने कहा कि अगर वे (अखिलेश यादव) मान लेंगे तो ठीक है नहीं तो मैं आपका प्रचार करूंगा।”
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव यूपी चुनाव 2022 से पहले अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर मेरठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बात कही। मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने अगर नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की बात नहीं सुनी तो वह हमारे लिए (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) का प्रचार करेंगे।”