Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

नोएडा के सेक्टर-26 में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत,


  • नोएडा । नोएडा के सेक्टर-26 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट की खुदाई करते समय दीवार गिरने से चार श्रमिक दब गए। मौके पर पहुंची सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम ने श्रमिकों को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला समेत दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो श्रमिकों की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

    अतिरिक्त डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के डी-96 में आनंद सागर का प्लाट है। इस पर दिल्ली निवासी बिल्डर मुस्तकीम मकान का निर्माण कार्य करा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मकान के बेसमेंट में निर्माण कार्य किया हो रहा था। इसी दौरान बेसमेंट में बनी एक दीवार अचानक से गिर गई। दीवार गिरने से घटना में वहां काम कर रहें श्रमिक छत्तीसगढ़ निवासी पुष्पाबाई (35 वर्ष), भरत पटेल (50 वर्ष), रामेश्वरी (32 वर्ष) और बिहार निवासी माया (30 वर्ष) दीवार के मलबे में दब गए।

    घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों ने दीवार का मलबा हटाना शुरू किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना में श्रमिक पुष्पाबाई और भरत पटेल की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।