ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को मतदान होना है। 25 अप्रैल को नोएडा की फूल मंडी से पोलिंग पार्टियां को रवाना किया जायेगा।
26 लाख 75 हजार से अधिक मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव
26 अप्रैल को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान में 26 लाख 75 हजार से अधिक मतदाता सांसद का चुनाव करेंगे। शुक्रवार को चुनाव होने के कारण सवेतनिक अवकाश प्रशासन की ओर से घोषित किया गया है।
पोलिंग बूथ वाले स्कूलों में 25 अप्रैल को अवकाश
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है कि 27 अप्रैल को सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के स्कूल खुलेंगे। डीआईओएस कार्यालय की ओर से यह आदेश इस लिए जारी किया गया है कि अभिभावक छुट्टी मनाने के लिए न चले जाएं, जिससे मतदान प्रतिशत पर असर पड़े।
25 और 26 को अधिकतर स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास
जिन स्कूलों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्हीं स्कूलों में 25 को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि अधिकतर स्कूलों ने 25 और 26 अप्रैल को ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया है। डीआइओएस डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को सभी बोर्ड के स्कूल खुलेंगे। स्कूलों को आदेश की प्रति भेज दी गई है।