Latest News खेल

Ind vs WI: भारत ने 96 रन से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज का किया 3-0 से सूपड़ा साफ


नई दिल्ली, । Ind vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई और उसे 96 रन से हार मिली।

तीसरा वनडे जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब मिला तो वहीं तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, जीरो पर निपटे कोहली, श्रेयस व पंत के अर्धशतक

भारत जब बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा ने पहले ही गेंद पर अपन इरादा जाहिर कर दिया, लेकिन वह चौथे ओवर में ही 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके दो गेंद बाद ही विराट कोहली भी डक पर आउट हो गए। दोनों को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। शिखर धवन को ओडियन स्मिथ ने 10 रन पर आउट करके टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। रिषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली और वो हेडेन वाल्श की गेंद पर कैच आउट हुए। पंत और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई।