Latest News खेल

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सिफर्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, भारत से घर लौटे


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सिफर्ट कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भारत से अपने देश लौट गए हैं. वो आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल थे. सिफर्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसी वजह से उन्हें भारत में रूकना पड़ा और आईपीएल में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के बाकी खिलाडियों के साथ घर नहीं लौट पाए थे.

Stuff.co.nz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सिफर्ट ने न्यूजीलैंड लौटने के लिए भारत से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने भी इसे अच्छी खबर बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक उत्साहजनक संकेत है कि सिफर्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. मेरी उनसे बात हुई है और मेरी समझ से वो जल्द ही भारत से न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे. हमारे लिए तो यही अच्छी बात है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार है.