श्याम मंडल ट्रस्ट की ओर से लक्सा स्थित श्याम मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को खाटू श्याम प्रभु की पंचमेवा से अलौकिक झांकी सजायी गयी। जिसमें काजू, बादाम ,किशमिश, पिस्ता, अखरोट,ताल मखाना, इलायची चिरौंजी का उपयोग किया गया। प्रभु का दर्शन सांयकाल ४ बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चला। भक्तगणों ने प्रभु का दर्शन कर आशीर्वाद लेकर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। भक्त मंदिर में माक्र्स लगाकर आते रहे। बिना माक्र्स के भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया । मंदिर परिसर को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया । प्रभु को भोग लगा भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ. प्रभु की आरती मंदिर के पुजारी संजय पुजारी ने रात्रि दस बजे उतारी। कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार, मंत्री राजेश तुलस्यान, बैजनाथ भालोटिया , अजय खेमका, पंकज तोदी का सहयोग रहा।