Latest News पंजाब

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा, सोनिया गांधी को भेजा दो लाइन में लिखा इस्तीफा


चंडीगढ़, । Navjot Singh Sidhu Resigns: पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को भेजा। सोनिया गांधी ने पंजाब सहित पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद इन राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्षों से इस्‍तीफा मांगा था। बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद संभालने के बाद से सिद्धू विवादों में रहे। उनका कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बाद तत्‍कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी से भी विवाद रहा।

कांग्रेस और सोनिया को रास नहीं आया सिद्धू माडल 

पंजाब में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कल इस्तीफा मांगा। पार्टी के फायर ब्रांड नेता आठ माह तक भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं संभाल पाए। माना जा रहा है कि कांग्रेस और सोनिया को पंजाब में सिद्धू माडल रास नहीं आया।