Latest News पंजाब राष्ट्रीय

पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं टर्म-2 परीक्षा का टाइमटेबल जारी, 22 अप्रैल से शुरू होंगे एग्जाम


नई दिल्ली, । PSEB Punjab Board date sheet: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) ने 10वीं, 12वीं टर्म-2 परीक्षा का टाइमटेबल रिलीज कर दिया है। बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट थ्योरी सेशन के लिए pseb.ac.in पर उपलब्ध कराए गए शेड्यूल के अनुसार पंजाब बोर्ड कक्षा 10 टर्म 2 की परीक्षाएं 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं PSEB 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 22 अप्रैल से 23 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर

Punjab Board date sheet: पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, ‘महत्वपूर्ण लिंक’ सेक्शन की जांच करें, उसमें ‘डेट शीट’ टैब पर क्लिक करें। अब कक्षा 10 और 12 के लिए पीएसईबी डेट शीट लिंक उपलब्ध होंगे। इसके बाद संबंधित डेट शीट के ‘व्यू डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए पंजाब बोर्ड डेट शीट डाउनलोड करें।

बता दें कि पिछले साल कोविड-19 के चलते अन्य राज्यों की तरह 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी। वहीं परिणाम आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित था। लेकिन इस बार महामारी की स्थिति में सुधार के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही हैं।