श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब में एक बार फिर से गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी का मामला सामने आया है। लंबी के गांव खुडियां के गुरुद्वारा साहिब में एक व्यक्ति ने बेअदबी की कोशिश की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी करने का एक वीडियो सोमवार को सामने आया है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर गुरु ग्रंथ साहब तक पहुंच गया। सुबह की ये घटना है। उस व्यक्ति ने वहां पर मौजूद ग्रंथि के बदतमीजी की। वो ग्रंथि से भी उलझा।
इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में निहंग सिंहों उसे रोकने का प्रयास किया और उस पर काबू पाया। बता दें कि पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई शुरू कर दी है।