Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

रिटायर कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर, इस तारीख को Pension से जुड़ी दिक्‍कत निपटेगी चुटकियों में


नई दिल्‍ली, । अगर आपके घर में कोई Pensioner हैं और उन्‍हें किसी तरह की उसे जुड़ी कोई दिक्‍कत है तो उसका हल जल्‍द निकल सकता है। क्‍योंकि सरकार देशभर के पेंशनरों के लिए खास पेंशन अदालत लगा रही है। इसमें भाग लेकर Pensioner अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। Pension विभाग की कोशिश है कि पेंशनरों की समस्‍या का हल तत्‍काल किया जाए।

Central Pension Accounting Office (CPAO) ने सभी केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों (Central Civil Pensioners) से कहा है कि केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय एक पेंशन अदालत (Pension Adalat) कराने जा रहा है। यह Pension Adalat 16 मार्च, 2022 को सुबह 10:30 बजे होगी। Pensioner के लिए सहूलियत की बात यह है कि उन्‍हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए घर से कहीं जाना नहीं होगा। उनकी इस समस्‍या का हल घर बैठे ही हो जाएगा। क्‍योंकि विभाग ने यह पेंशन अदालत ऑनलाइन कराने का फैसला किया है।