Latest News पंजाब

पंजाब में नौकरियों में पंजाबियों को 100% आरक्षण देने की तैयारी,


चंडीगढ़। पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी में सौ फीसद आरक्षण देने की योजना बना रही है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर पंजाब में रोजगार के लिए पंजाबियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पंजाब में विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 की शुरुआत में ही होने हैं। ऐसे में चन्नी सरकार लोकलुभावन फैसले ले रही है। राज्य सरकार पहले ही बिजली दरों में कटौती कर बड़ा फैसला ले चुकी है। इसके अलावा 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर चन्नी सरकार ने बड़े वर्ग को साधा है। अब बेरोजगारी के मुद्दे पर चन्नी बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह इस संबंध में कानूनविदों से राय ले रहे हैं। सीएम चन्नी ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है। पंजाब में भी पंजाबियों को तवज्जो दी जानी चाहिए।