Latest News पंजाब

पंजाब सरकार के विरोध में शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल


शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) के खिलाफ विधानसभा (Vidhan Sabha) में विरोध मार्च निकाला. अकाली दल का यह प्रदर्शन ईंधन की बढ़ती कीमतों और पंजाब विधानसभा के बाकी बचे बजट सत्र के दिनों के लिए अकाली दल के विधायकों के निलंबन के विरोध में था.

दरअसल अकाली दल के विधायकों को पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) के बाकी बचे बजट सत्र के दिनों के लिए स्पीकर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. शुक्रवार को जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी स्पीच दे रहे थे तभी अकाली दल के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा कर दिया, जिसके कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह को कई बार अपनी स्पीच रोकनी पड़ी.

उनका कहना है कि असंवैधानिक तरीके से स्पीकर ने उन्हें पंजाब की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आखिरी महत्वपूर्ण बजट में शामिल होने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में पंजाब की जनता से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए सदन में जाकर रहेंगे.