पटना

पक्ष और विपक्ष के सकारात्मक सहयोग से विधानसभा का मान बढ़ा


तृतीय लहर का प्रभाव नहीं रहा, तो फिर शुरू होगा शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम

पटना (आससे)। विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे, परंतु पक्ष और विपक्ष के सकारात्मक सहयोग से विधानसभा का मान देश दुनिया में बढा है। कहा तो यह जाता था कि बिहार विधानसभा में काम कम हल्ला ज्यादा होता है। विधानसभाध्यक्ष गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र कई मायने में उपलब्धियों से भरा रहा है। सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का शत-प्रतिशत जवाब आया। इतना ही नहीं पहली बार सदन की कार्यवाही को पहली बार यू ट्ïयूव और फेसबुक पर डायरेक्ट लाइव कास्ट हुआ।  उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरन कुल ३१५३ प्रश्न आये थे। जिसमें से ३०९१ प्रश्नों के जवाब मिले थे। ९२ प्रश्नों के जवाब नहीं मिले। इसी तरह मॉनसून सत्र में कुल ६२६ प्रश्न प्राप्त हुऐ उसमें से ५८५ प्रश्नों के उत्तर मिले। कुछेक प्रश्नों को दूसरे विभागों में स्थानांतरित किये गये। इस तरह दो सदस्यों के जवाब नहीं मिले थे।

अब जिन विभागों से प्रश्नों के जवाब समय पर नहीं मिले हैं उनके साथ बैठक कर कारणों की समीक्षा की जायेगी। इस बार ऊर्जा, पर्यटन, विधि, भवन निर्माण, पथ निर्माण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, खान एवं भूततव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा, परिवहन, एससी-एसटी कल्याण, सहकारिता, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, कृषि, योजना एवं विकास तथा आपदा प्रबंधन विभाग हैं जिसने शत-प्रतिशत प्रश्नों का जवाब दिया है। जिन सदस्यों एवं कर्मियों ने उत्कृष्टï प्रदर्शन किया है उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह के बारे में स्पीकर ने बताया कि १५ अगस्त के बाद कोरोना के कृतीय लहर का प्रभाव नहीं रहा तो एक बार फिर कार्यक्रमों की शुरूआत की जायेगी। इसमें मुख्य रुप से प्रबोधन का कार्यक्रम होगा। २३ मार्च की घटना को लेकर की गयी कार्रवाई को अपर्याप्त से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के जवाब में कहा कि जांच में और अधिकारी दोषी पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। जहां तक सदस्यों का सवाल है तो आचार समिति इस पर छानबीन कर रही है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सदन की छवि निखरी है। अच्छे वातावरण में सभी से सहयोग की अपेक्षा है।