Latest News पटना बिहार

पटनाः मॉर्निंग वॉक पर निकले सात लोगों को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया


  • पटना। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सड़क पर चले रहे सात लोगों को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मॉर्निंग वॉक पर निकले रामकृष्ण नगर और सारंगपुर इलाके के सात लोग इस हादसे के चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जो लोग कार में सवार थे उनके साथ मारपीट भी की। बाद में लोगों ने दोनों कार सवारों को बंधक बना लिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लोग उस वक्त उग्र हो गए जब पुलिस बंधक बनाए गए दोनों कार सवारों को अपने साथ ले जाने लगी। लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी और दोनों युवकों को फिर से पीट दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह हालात को सामान्य किया। फिलहाल मामला ट्रैफिक थाने के पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।