पटना

पटना: अंगीभूत कॉलेजों में थर्ड ग्रेड के कर्मियों की नियुक्ति जल्द


शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगी रिक्तियां

      • असिस्टेंट प्रोफेसर के बाद होगी प्रिंसिपल की नियुक्ति
      • प्रखंड स्तर पर खुलेंगे खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के अंगीभूत महाविद्यालयों में थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी। थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति अवर सेवा चयन पर्षद से होगी। रोस्टर क्लियर कराने के बाद विश्वविद्यालयों से रिक्तियां शिक्षा विभाग में आते ही अवर सेवा चयन पर्षद को सौंपी जायेगी।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन सत्यापन के लिए ‘इंड टू इंड सोलुशन सॉफ्टवेयर’ के शुभारंभ पर शुक्रवार को आयोजित समारोह शामिल विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों में थर्ड ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियर करा रिक्तियां अविलंब भेजें। उस समारोह से राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

अंगीभूत महाविद्यालयों में प्रिंसिपल की नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर पांच वर्षों के लिए होगी। अगर पांच वर्षों की सेवा संतोषप्रद रही, तो उन्हें पांच वर्षों का सेवा विस्तार और मिल सकेगा। इसके लिए पटना विश्वविद्यालय अधिनियम तथा बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन पहले ही हो चुका है।

माना जा रहा है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए प्रिंसिपल की नियुक्ति होगी। आपको बता दूं कि राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों के तकरीबन 4600 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से चल रही है। अब तक कई विषयों में नियुक्ति की अनुशंसा बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा की जा चुकी है।

राज्य में प्रखंड स्तर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र खोलने का भी शिक्षा विभाग का प्रस्ताव है। इसके साथ ही डिजिटल एडुकेशन को भी बढ़ावा देने की शिक्षा विभाग की योजना है।

आपको याद दिला दूं कि राज्य के 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णियां विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय शामिल हैं।