(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के तकरीबन 80 हजार सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में चल रहे विशेष नामांकन अभियान के तहत अब तक 14 लाख 58 हजार 393 बच्चों का दाखिला हुआ है। शिक्षा विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च तक आठ लाख 29 हजार 382 बच्चों का दाखिला 1ली कक्षा में हो चुका है। यह संख्या पिछले दो दिनों में और बढ़ी है।
इससे इतर 17 मार्च तक ही 6ठी कक्षा में एक लाख 38 हजार 764 बच्चे नामांकित हो चुके थे। इस संख्या में भी पिछले दो दिनों में वृद्धि हुई है। दूसरी ओर 17 मार्च तक ही 9वीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 37 हजार 429 थी। इस संख्या में भी पिछले दो दिनों वृद्धि हुई है।
रही बात अन्य कक्षाओं की, तो अन्य कक्षाओं में 17 मार्च तक नामांकित बच्चों की संख्या चार लाख 52 हजार 818 थी। खास बात यह है कि 1ली से 9वीं कक्षा में नामांकित होने वालों में दो हजार 945 बच्चे दिव्यांग हैं।