पटना

पटना: अल्पसंख्यक, मदरसा व संस्कृत शिक्षकों को दो दिन में वेतन


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों को दो दिनों में वेतन मिलेगा। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह, जो माध्यमिक शिक्षा निदेशक भी हैं, ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को निर्देश दिया है कि सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों का वेतन भुगतान दो दिनों के अंदर सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि सरकारी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों, अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों के वेतनादि के भुगतान के लिए राशि जारी हो चुकी है।