(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जारी किये गये हैं। एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर 31 जनवरी तक अपलोड रहेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई वाले स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायें। इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा 14 फरवरी तक है। उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से ही चल रही है। प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी।