पटना

पटना एम्स में कोरोना से 7 लोगों की मौत


12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए एडमिट, 9 लोगों ने कोरोना को हराया,  मिली छुट्टी

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में गुरूवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है। इनमे सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक  बक्सर के 61 वर्षीय ध्रु्रवजी सिंह, पटना कि 57 वर्षीय अनिता भासीन, पटना के 54 वर्षीय उमेश प्रसाद गुप्ता, फुलवारी कि 79 वर्षीय चिंता देवी, खगड़िया के 60 वर्षीय मिथलेश प्रसाद सिंह, झारखंड के 40 वर्षीय राम प्रसाद सिंह, सारण कि बेबी देवी कि दुधमुही 7 दिन कि बच्ची, बेगुसराय कि 68 वर्षीय सरिता दत्ता जबकि बेस्ट बंगाल कि 56 वर्षीय मधुमीता राय चैधरी कि मौत कोरोना से हो गयी है।

वहीं  एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 7, भोजपुर, पुर्वी चंपारण, औरंगाबाद, बेगुसराय समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं गुरूवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 189 मरीजों का इलाज चल रहा था।